नए साल से पहले हरिद्वार पुलिस का नशे के सौदागर पर प्रहार




Listen to this article

न्यूज 127.
नए साल से पहले जनपद में नशा सौदागरों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में पुलिस की संयुक्त टीम की छापेमारी में अवैध नशीली दवाइयां बेच रहे नशे के सौदागर पर शिकंजा कसा गया। ड्रग इंस्पेक्टर और ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने पीठ बाजार में छापामारी कर एक मेडिकल स्टोर के अंदर से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद की। एक अभियुक्त को टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
ड्रग्स इंस्पेक्टर हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ज्वालापुर के द्वारा पीठ बाजार सुपर हैल्थ मेडिकोज स्टोर में आकस्मिक चैकिंग की गई तो अवैध नशीली प्रतिबंधित दवाइयां मिली। मौजूद आरोपी परवेज से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेडिकल स्टोर का वह मालिक है, जिसके लिए बीफार्मा उसने जमाल निवासी मोहल्ला मैदानियान कोतवाली ज्वालापुर नाम के व्यक्ति से किराए पर ले रखा है। अवैध नशीली दवाइयां कैप्सूल कफ सिरप टैबलेट अवैध रूप से दवाई बेचे जाने के संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर औषधि निरीक्षक हरीश सिंह एवं कोतावाली ज्वालापुर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से पीठ बाजार सुपर हैल्थ मेडिकोज ज्वालापुर में छापेमारी की गई। छापेमारी एवं तलाशी के दौरान संयुक्त टीम द्वारा मेडिकल स्टोर के अंन्दर से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाइया कैप्सूल कफ सिरप टैबलेट अवैध रूप से दवाई बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर NDPS ACT में अभियोग पंजीकृत किया गया।