संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की नए साल पर सर्जिकल स्ट्राइक




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में नए साल के अवसर पर कानून-व्यवस्था को सख्त बनाए रखने के लिए हरिद्वार पुलिस ने सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज करते हुए संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने 62 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। जनपद में अन्य आरोपियों की कुंडली भी खाली जा रही है। एसएसपी का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा। जनपद में माहौल बिगाड़ने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। जनपद में थानों और कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ किये गए अभियोग पंजीकृत इस प्रकार हैं:—
श्यामपुर -03
कनखल -06
ज्वालापुर-02
रानीपुर- 04
सिड़कुल -05
बहादराबाद -07
कलियर-01
रुड़की -03
गंगनहर -03
पथरी -05
लक्सर -07
मंगलौर- 08
भगवानपुर- 06
बुग्गावाला-02