न्यूज127, हरिद्वार।
हरिद्वार में वरिष्ठ भाजपा नेता का मोबाइल हैक होने का मामला सामने आया है, जिससे राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हड़कंप मच गया है। हैकर्स द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार संदेश भेजे जा रहे हैं, जिससे लोगों को भ्रमित कर ठगी किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जिला मीडिया प्रभारी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान का मोबाइल फोन गुरुवार शाम अज्ञात हैकर्स ने हैक कर लिया। मोबाइल हैक होने के बाद उनके व्हाट्सएप अकाउंट से पार्टी से जुड़े लोगों, परिचितों और विभिन्न ग्रुप्स में लगातार संदेश भेजे जाने लगे। जब कई लोगों ने उन्हें फोन कर इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी दी, तो उन्होंने तत्काल एहतियात बरतते हुए अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया।
धर्मेंद्र चौहान ने स्पष्ट किया है कि हैकर्स द्वारा भेजे जा रहे किसी भी संदेश या फोन कॉल पर विश्वास न किया जाए। उन्होंने सभी परिचितों, कार्यकर्ताओं और आमजन से अपील की है कि यदि उनके नाम से कोई कॉल या मैसेज आता है तो किसी भी प्रकार का लेन-देन, ओटीपी साझा करने या लिंक खोलने से बचें।
मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर ठगी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे मामलों में अक्सर हैकर्स भरोसे का फायदा उठाकर आर्थिक ठगी करने का प्रयास करते हैं। फिलहाल संबंधित एजेंसियों को सूचना देने की तैयारी की जा रही है, ताकि मोबाइल और व्हाट्सएप अकाउंट को सुरक्षित किया जा सके।
साइबर विशेषज्ञों का भी कहना है कि इस तरह की घटनाओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है और किसी भी संदिग्ध संदेश या कॉल की तुरंत पुष्टि करना जरूरी है।



