न्यूज 127, हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान सिडकुल पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध चाकू बरामद हुए।
सिडकुल पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान 2 संदिग्ध व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक-एक अदद अवैध चाकू बरामद किया गया। हिरासत में लिए गए संदिग्धों के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मु0अ0सं0 02/2026, मु0अ0सं0 03/2026 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। आरोपितों के नाम विशाल पुत्र मुकेश, निवासी जगन वाला, हलदौर, जनपद बिजनौर, हाल पता प्रीत विहार कॉलोनी, ब्रह्मपुरी, थाना सिडकुल और पंकित पुत्र बाबूराम, निवासी रावली महदूद, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार है।
चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध अवैध चाकूओ के साथ गिरफ्तार



