न्यूज 127.
देर रात मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा मोहम्मदपुर झाल के पास हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गंगनहर में जा गिरी। देर रात हुए इस हादसे में कार सवार मेरठ निवासी दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल के पास एक कार गंगनहर में गिरी हुई है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर एक कार नहर में उलटी अवस्था में आधी डूबी मिली। झाल कर्मियों के सहयोग से पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। कार के अंदर दो युवक अचेत अवस्था में मिले। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से रुड़की उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सौरभ शर्मा (25 वर्ष) पुत्र राजकुमार शर्मा और पुनीत (25 वर्ष) पुत्र आशुतोष के रूप में हुई दोनों ही कुराली, थाना जानी, मेरठ के रहने वाले थे। दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक वाहन के पंजीकृत स्वामी विवेक शर्मा ने पुलिस को फोन पर बताया कि दोनों युवक किसी निजी कार्य से रुड़की आए थे। पुलिस का प्रथम दृष्टया मानना है कि तेज गति के कारण चालक तीखे मोड़ पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे गंगनहर में जा गिरी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हादसे के सभी पहलुओं की गहन जांच की जाएगी।
गंगनहर में गिरी तेज रफ्तार कार, हादसे में दो युवकों की मौत



