पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का गृह मंत्री अमित शाह ने किया लोकार्पण




Listen to this article

न्यूज 127. हरिद्वार।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पतंजलि एमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का गुरूवार को लोकार्पण किया। इसके साथ ही पतंजलि योगपीठ परिसर में स्थित यह हॉस्पिटल राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर अमित शाह ने आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पतंजलि के प्रयासों की सराहना की।
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री डॉ धनसिंह रावत समेत कई दिग्गज नेता रहे मौजूद। वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।