न्यूज 127, हरिद्वार।
निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण एवं अद्यतन को लेकर संचालित प्री-स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (Pre-SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्टर मैपिंग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की श्री दीपक रामचंद्र शेट को 16वें नेशनल वोटर डे के अवसर पर सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान किया गया। यह सम्मान महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के उपरांत संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री शेट ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि तहसील रुड़की की संपूर्ण निर्वाचन टीम के सामूहिक परिश्रम, समर्पण और समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित के दूरदर्शी मार्गदर्शन, कुशल नेतृत्व एवं सतत सहयोग को दिया।
प्री-एसआईआर अभियान के दौरान मतदाता सूचियों को अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के उद्देश्य से घर-घर सत्यापन, डाटा मिलान, मृतक/स्थानांतरित मतदाताओं के नामों के विलोपन तथा पात्र नए मतदाताओं के नाम जोड़ने जैसे कार्य प्रभावी ढंग से संपन्न किए गए। इन प्रयासों से निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता और लोकतांत्रिक सहभागिता को मजबूती मिली है।
उच्च स्तर पर किए गए इन प्रयासों की सराहना करते हुए निर्वाचन आयोग ने इसे सुशासन, टीमवर्क और प्रशासनिक दक्षता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। यह सम्मान जनपद हरिद्वार में निर्वाचन कार्यों को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
प्री-एसआईआर में उत्कृष्ट इलेक्टर मैपिंग पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र सम्मानित




