न्यूज 127.
77वां गणतंत्र दिवस देश भर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। योग गुरु स्वामी रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ तिरंगा फहराया और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पतंजलि परिसर ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा।
स्वामी रामदेव ने देश को समृद्ध और विकसित बनाने के लिए सभी देशवासियों से एकजुट होकर परिश्रम करने का आह्वान किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि डॉलर और यूरो की बादशाहत खत्म करने के लिए 140 करोड़ देशवासियों को स्वदेशी का रास्ता चुनना चाहिए। अगर देशवासी एकजुट होंगे तो वो दिन दूर नहीं जब एक 1 रुपया 100 डॉलर के बराबर होगा।
स्वामी रामदेव ने दुनिया के मौजूदा हालातों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज विश्व ‘टैरिफ टेररिज्म’ और विभिन्न प्रकार के उन्मादों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में भारत को संगठित, स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र के रूप में आगे आना होगा और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को धरातल पर उतारना होगा।
आर्थिक आज़ादी का बड़ा सपना, रुपये को डॉलर से मजबूत बनाने की बात भारतीय अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि वह दिन आना चाहिए जब 1 भारतीय रुपया 100 डॉलर के बराबर हो। उन्होंने 140 करोड़ देशवासियों से ‘अखंड प्रचंड पुरुषार्थ’ करने का आह्वान किया और मैकाले की शिक्षा पद्धति व बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बहिष्कार की अपील की।
भारत विरोधी ताकतों को एकजुट होकर जवाब देने का आह्वान सीमा पार से मिल रही चुनौतियों पर स्वामी रामदेव ने कहा कि पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक भारत विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। इनका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए देश को एक परिवार की तरह एकजुट होना होगा।
उन्होंने जाति, भाषा और प्रांत के नाम पर फैलाए जा रहे भेदभाव को समाप्त करने की बात कही। योग, हवन और संकल्प के साथ समारोह सम्पन्न कार्यक्रम की शुरुआत विशेष योगाभ्यास और हवन-पूजन से हुई, जिसमें साधु-संतों, छात्रों और पतंजलि के कर्मचारियों ने भाग लिया।











