हरिद्वार।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के छोटे भाई पर गोली चलाकर प्राणघातक हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा जारी है। घटना कनखल थाना क्षेत्र अंतर्गत उषा टाउनशिप के बाहर की है। हालांकि इस सनसनीखेज मामले में एक आरोपी ने स्वयं थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों पर प्रकरण में सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचनात्मक कार्यवाही लगातार जारी है।
28 जनवरी 2026 को शिकायतकर्ता अमित कुमार, निवासी पंजनहेड़ी, कनखल ने थाना कनखल में तहरीर दी गई थी। शिकायत में बताया गया कि अतुल चौहान सहित कुल 06 आरोपियों ने वादी के भाई सचिन चौहान एवं कृष्णपाल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। इस घटना में सचिन चौहान के पेट तथा कृष्णपाल के हाथ में गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के संबंध में थाना कनखल पर मु0अ0सं0 31/2026, धारा 109 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में 28 जनवरी 2026 को आरोपी अतुल चौहान ने थाना कनखल पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया था। आरोपी ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी पुलिस के समक्ष दाखिल की गई है। पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
कनखल थाना प्रभारी मनोहर रावत ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य नामजद एवं अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए और दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विवरण आरोपी:
अतुल चौहान, पुत्र सुखवीर सिंह निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी, कनखल हरिद्वार
जिला पंचायत उपाध्यक्ष के भाई पर गोली चलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों पर दबिश जारी











