सात लाख की अवैध शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, लोडर वाहन सीज








Listen to this article

देहरादून।
मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” के विजन को धरातल पर उतारने की दिशा में दून पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के निर्देशों के क्रम में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान का असर एक बार फिर देखने को मिला है। दून पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।
थाना डोईवाला पुलिस टीम ने 30 जनवरी 2026 को चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र हर्रावाला में एक संदिग्ध लोडर वाहन संख्या UK-07-TD-0190 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन में सवार तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 143 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, जिसमें 128 पेटी देशी शराब एवं 15 पेटी अंग्रेजी शराब शामिल हैं।
पुलिस द्वारा मौके पर अभियुक्तों से शराब के परिवहन संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार कर लिया तथा तस्करी में प्रयुक्त लोडर वाहन को सीज कर दिया।
इस संबंध में कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 26/2026, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। बरामद की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 07 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
अनिकेत पुत्र विजय, निवासी 50-बी डांडीपु
र मोहल्ला, कोतवाली नगर, देहरादून, मोनू कुमार पुत्र सत्य प्रकाश, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना नौगांवा सादात, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, सौरभ जयसवाल पुत्र श्री राजेन्द्र जयसवाल, निवासी चंद्रलोक कॉलोनी, बेहट रोड, कोतवाली देहात, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी हर्रावाला, देहरादून
बरामदगी का विवरण:
माल्टा ट्रेटा पैक देशी शराब – 128 पेटी, मैकडावल अंग्रेजी शराब – 05 पेटी, इम्पीरियल ब्लू – 08 पेटी, रॉयल स्टेज – 02 पेटी, लोडर वाहन संख्या – UK-07-TD-0190
पुलिस टीम में शामिल:
उप निरीक्षक प्रेम सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह