पुलिस विभाग में फेरबदल, दो निरीक्षकों के तत्काल प्रभाव से तबादले








Listen to this article

news127,।
पुलिस विभाग में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से निरीक्षक नागरिक पुलिस के स्तर पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। यह स्थानांतरण अधिकारियों के स्वयं के अनुरोध अथवा रिक्त पदों के सापेक्ष किया गया है।
जारी आदेशों के अनुसार निरीक्षक प्रदीप पन्त, जो अब तक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के पद पर तैनात थे, को स्थानांतरित करते हुए प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट शाखा, पुलिस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं निरीक्षक हरिओम राज चौहान, जो वर्तमान में प्रभारी एएचटीयू शाखा, पुलिस कार्यालय में तैनात थे, को स्थानांतरित कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के पद पर नियुक्त किया गया है।
पुलिस विभाग द्वारा जारी आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि इस प्रशासनिक बदलाव से कार्य प्रणाली में और अधिक मजबूती आएगी तथा कानून-व्यवस्था के संचालन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।