पथ प्रवाह, देहरादून
उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उपाधीक्षकों की तैनाती में बड़ा बदलाव किया है। पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक उत्तराखण्ड, डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार, कई पुलिस उपाधीक्षकों को जनहित व रिक्त पदों के अनुरूप तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियों के लिए स्थानांतरित किया गया।
सूचना के अनुसार वन्दना वर्मा को चम्पावत से देहरादून स्थानांतरित किया गया है, योगेश चन्द अब अभिसूचना मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय में तैनात होंगे। ओशिन जोशी को टिहरी गढ़वाल से सीआईडी सेक्टर देहरादून में भेजा गया है। भाष्कर लाल साह सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा से देहरादून पदस्थ होंगे। मनोज के. असवाल और बलवन्त सिंह रावत को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
प्रशासनिक आदेश के तहत संबंधित अधिकारी इन्हें तत्काल कार्यमुक्त कर नई तैनाती के बारे में सूचित करेंगे। इस परिवर्तन का उद्देश्य पुलिस कार्य प्रणाली को और प्रभावी बनाना बताया गया है।
उत्तराखण्ड पुलिस में बड़ा फेरबदल, पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण







