रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों दबोचे गए इंस्पेक्टर साहब, रकम बरामद








Listen to this article

इंस्पेक्टर को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों दबोचा
न्यूज127
एक इंस्पेक्टर को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इंस्पेक्टर दहाड़े मार—मारकर रोने लगा और चीखने लगा। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। रिश्वत की रकम को बरामद कर लिया है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कर्नाटक लोकायुक्त पुलिस ने बेंगलुरु के केपी अग्रहारा पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर गोविन्दराजू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामला करीब 5 लाख रुपये की चिट फंड धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है, जिसमें इंस्पेक्टर पर आरोपी को राहत देने के एवज में रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप है।
लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार, चिट फंड धोखाधड़ी मामले में शिकायतकर्ता से इंस्पेक्टर गोविन्दराजू ने जांच को प्रभावित करने और आरोपी के खिलाफ नरमी बरतने के बदले रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त ने पूरे मामले की गोपनीय जांच की और जाल बिछाकर इंस्पेक्टर को रिश्वत की रकम स्वीकार करते समय पकड़ लिया।
कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की नकद राशि बरामद की, जिसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी इंस्पेक्टर को लोकायुक्त कार्यालय ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।
लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही यह भी संकेत दिए गए हैं कि इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित मिलीभगत की भी जांच की जाएगी।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून से ऊपर कोई नहीं है।