इंस्पेक्टर अमरचंद्र शर्मा बने लक्सर कोतवाल, किया बड़ा काम, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने लक्सर कोतवाली की कमान युवा और ऊर्जावान तेज तर्रार इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा को दी है। कोतवाली का चार्ज संभालने से पूर्व ही अमरचंद्र शर्मा ने डबल मर्डर केस की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाकर अपनी काबलियत को दर्शा दिया है। करीब पांच माह से लंबित लक्सर डबल मर्डर केस लक्सर पुलिस के लिये पेचीदा होता जा रहा था, लेकिन अमरचंद्र शर्मा की मेहनत रंग लाई और उनकी टीम को इस केस में बड़ा क्लू हाथ लग गया है। पुलिस जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा देंगी।
लक्सर में करीब पांच माह पूर्व हुये डबल मर्डर केस का खुलासा करने के लिये एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने कई टीमे गठित की थी। इन्ही टीमों में साइबर सेल का चार्ज देख रहे इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा को भी डबल मर्डर केस की सुरागरसी में लगाया गया था। इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा लक्सर के डबल मर्डर केस की अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने के लिये दिन रात कार्य कर रहे थे। उनको इस केस में लीड मिल गई है। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों का क्लू हाथ लगा। अमर चंद्र शर्मा बदमाशों गिरफ्तार करने में जुट गये। इसी बीच एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने लापरवाही और अपने पद का दुरप्रयोग करने के आरोपों के चलते टीएस राणा को संस्पेंड किया था। टीएस राणा की विदाई के साथ ही लक्सर कोतवाली प्रभारी की कुर्सी खाली हो गई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने डबल मर्डर केस में बदमाशों की सुरागरसी करने के ईनाम के तौर पर इंस्पेक्टर अमरचंद्र शर्मा को लक्सर कोतवाली की कमान सौंप दी है। इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा ने इस केस से पूर्व भी कई संगीन मुकदमों में निष्पक्षता से विवेचना की है। हरिद्वार में घटित कई घटनाओं का खुलासा करने में अपनी काबलियत को साबित किया है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने अमरचंद्र शर्मा के कोतवाली प्रभारी लक्सर बनाये जाने की पुष्टि की है।