एसएसपी के एक्शन के बाद जगजीतपुर में शराबियों का शोरगुल गायब, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशन पर जगजीतपुर में की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद लक्सर जगजीतपुर मार्ग पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है। शराब परोसने वाले रेस्टोरेंट के बंद होने के बाद सड़कों पर शराबियों की कोई चहल पहल दिखाई नहीं पड़ रही है। जगजीतपुर, राजा गार्डन व आसपास की जनता ने एसएसपी की तहे दिल से प्रशंसा की है।
बतादे कि 19 अप्रैल की रात्रि एसएसपी के निर्देशों पर नारकोटिक्स सेल प्रभारी अनिल जोशी ने शराब पियक्कड़ों पर शिकंजा कसा था। भोजनालय और रेस्टोरेंट की आढ़ में शराब और मांस परोसने वालों को नारकोटिक्स सेल की टीम हिरासत में लिया था। इस छापेमारी में 38 लोगों के मेडिकल कराने पर शराब की पुष्टि होने पर चालान किया गया तथा तीन रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस की इस बड़ी ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद शुक्रवार की रात्रि जगजीतपुर पूरी तरह से शांत दिखाई दिया। जगजीतपुर के बाजारों की रौनक गायब दिखाई दी। शराब पीने वाले लोगों के वाहनों से सड़क पर लगने वाले जाम से भी जनता को निजात मिल गई। कुल मिलाकर कहें तो जगजीतपुर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा है और शराबियों का शोरगुल गायब है।