संस्था के दो स्कूलों को शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,   

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार के निजी स्कूलों पर शिकंजा कसने के बाद शिक्षा विभाग पूरी तरह से सजग है। शिक्षा विभाग के अधिकारी सूचनाओं पर तत्काल स्कूलों पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहे है। शुक्रवार को शिक्षा विभाग ने हरिद्वार के दो नामी स्कूलों को नोटिस जारी किया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में दोनों स्कूलों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
विश्व प्रसिद्ध आर्य समाज की संस्था डीएवी प्रबंध कमेटी की ओर से हरिद्वार में दो निजी स्कूल संचालित किये जाते है। डीएवी स्कूल जगजीतपुर और वीएमडीएवी स्कूल खड़खड़ी में बच्चों को अंग्रेजी पाठ्यक्रम के साथ वैदिक शिक्षा का ज्ञान दिया जाता है। डीएवी संस्था के देशभर के विभिन्न राज्यों में 850 स्कूल संचालित होते है। स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को श्रेष्ठ बनाने के लिये डीएवी मैनेंजमेट हर साल खुद के ही डीएवी पब्लिकेशन की बुक बच्चों को वितरित करता है। शुक्रवार को हरिद्वार के जगजीतपुर डीएवी स्कूल और वीएमडीएवी स्कूल परिसर के बाहर किताबे वितरित करने का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान बारिश आ गई और किताबे स्कूल परिसर में रख दी गई। इसी बीच किसी ने शिक्षा विभाग को स्कूल परिसर में किताब ब्रिकी की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों की दो टीमे अलग-अलग स्कूलों में पहुंच गई। जगजीतपुर डीएवी स्कूल में पहुंचे बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ब्रहमपाल सैनी ने अभिभावकों से बातचीत की और किताबों के संबंध में जानकारी ली। वही बहादराबाद ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी ने वीएमडीएवी स्कूल पहुंचकर किताबों की जानकारी ली। जिसके बाद बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्रहमपाल सैनी ने दोनों स्कूलों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। वही, डीएवी स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने बताया कि स्कूल परिसर में कोई व्यवसायिक गतिविधियां संचालित नहीं की जा रही थी। डीएवी मैनेजमेंट की ओर से भेजी गई पुस्तको को स्कूल परिसर के बाहर बच्चों को वितरित किया था। बच्चों को कॉपी, पेंसिल इत्यादि सामान नहीं दिया गया है। डीएवी प्रबंध कमेटी देशभर की संस्थाओं में बच्चों के लिये शानदार किताबे भेजती है। वो ही किताबे दी गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *