नवीन चौहान,
हरिद्वार। महिला की बेलन से हत्या करने के सनसनीखेज प्रकरण में ज्वालापुर पुलिस आरोपी तक पहुंच गई है। सूत्रों से जानकारी मिली है हत्याकांड को अंजाम देने वाला महिला का नजदीकी मित्र है। पुलिस ने मृतका के पति से पूछताछ करने के बाद महिला के मोबाइल को खंगाला था। जिसके बाद पुलिस को मर्डर केस में लीड मिली है। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर नेहा मर्डर केस का सच सबके सामने रखेंगी।
गत दिनों ज्वालापुर क्षेत्र के अंबेडकर नगर में एक महिला की बेलन से हत्या करने की सूचना से शहर में सनसनी मची थी। मृतका नेहा यादव की शादी मोहल्ला कोटरावान में रहने वाले अरूण यादव से हुई थी। संदिग्ध परिस्थितियों में नेहा ही बेलन से हत्या होने के मामले में पुलिस के शक की सुई नेहा के पति अरूण पर पहुंची। पुलिस ने अरूण को हिरासत में ले लिया। पुलिस के द्वारा अरूण से सख्ती से पूछताछ की गई। अरूण खुद को बेगुनाह बताता रहा। पुलिस ने नेहा के मोबाइल की कॉल डिटेल को खंगाला। पुलिस को एक मोबाइल नंबर पर ज्यादा बातचीत होने पर शक हुआ। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर को तस्दीक किया तो हत्याकांड से जुड़े तार भी मिल गये। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि हत्याकांड में पुलिस की विवेचना जारी है। संभावना है कि पुलिस जल्द ही इस केस का खुलासा कर देंगी।