स्नान पर्व में 7 जोनल व 19 सैक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,

हरिद्वार। जिला मजिस्ट्रेट ने हरिद्वार में 30 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व के शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल संपन्न कराने के लिए 07 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट् की तैनाती की है। वहीं सम्पूर्ण जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट ललित नारायण मिश्र को जनपद प्रभारी एवं हरिद्वार के नगर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह को नगर हरिद्वार का प्रभारी बनाया गया है। स्नान पर्व के लिए नियुक्त सभी मजिस्ट्रेट्स की ड्यूटी 29 अप्रैल की सायं 04 बजे से प्रारम्भ होकर स्नान की समाप्ति तक अनवरत जारी रहेगी।