मोबाइल से बात करते हुये वाहन चलाया तो होगा सीज, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हल्द्वानी । स्कूलों के वाहन चलाने वाले चालकां को ड्राइविंग के समय किसी भी प्रकार के मोबाइल ईयरफोन की अनुमति नही होगी। वाहन चालक की लापरवाही और ईयरफोन के चलते कुशीनगर मे इतना बडा हृदयविदारक हादसा हुआ है जो कि हमारी लापरवाही का प्रतीक है। यह निर्देश जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे दिये। शनिवार को अपने शिविर कार्यालय मे आयोजित बैठक मे उन्होने कहा कि मदिरा सेवन, मोबाइल, ईयरफोन बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाने वालो पर और अधिक सख्ती बरती जाए, ऐसे नियम तोडने वाले चालको के वाहन मौके पर ही सीज किये जाएं तथा मौके पर ही आपराधिक मुकदमे भी दर्ज किये जांए। विनोद कुमार सुमन ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि जनपद के सडको में जहां-जहां दुर्घटना सम्भावित क्षेत्र है उन्हे चिन्हित करे तथा उन जगहों पर क्रैश बैरियर, साईनेज, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर स्टीकर आदि लगाना सुनिश्चित करें ताकि दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके। जिलाधिकारी ने कहा कि सडकों पर दुकानदारों द्वारा भवन सामग्री रखे जाने को कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होने कहा कि इससे जहां दुर्घटनायें होती है वही जाम की स्थित पैदा होती है। उन्होने कहा सडक किनारे निर्माण सामग्री पायी जाती है तो अर्थदण्ड के साथ ही वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। विनोद कुमार सुमन ने अवैध रूप से लगे होर्डिग्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी चालान काटे जाते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा सडक सुरक्षा का प्रचार प्रसार सिनेमाघरों, केबिल टीवी एवं स्कूलां में सेमिनार लगाकर इसकी जानकारियां दी जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग वाहन चलाते समय टै्रफिक के नियमो ंकी जानकारी ले और जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। विनोद सुमन ने निर्देश दिये कि वाहनो की गति पर लगाम लगाने के लिए स्कूल, अस्पताल, हाटबाजार आदि आवश्यक स्थानों मे स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिये ताकि दुर्घटनाओ से बचा जा सके। जिलाधिकारी ने मदिरापान कर वाहन चलाने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाते हुये सीधे लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि आये दिन दुपहिया वाहन से दुर्घटनायें हो रही है। इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट अनिवार्य रूप से पहनना सुनिश्चित कराया जाए, बिना हैलमेट वाहन चलाने वाले के खिलाफ चालान के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक मे अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, अधिशासी अभियनता लोनिवि रणजीत सिह रावत, पीसी जोशी, सीएस नेगी, मीना भटट, एआरटीओ संदीप वर्मा, असित कुमार झा, विमल पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त विजेन्द्र सिह चौहान, उईओ मनोज दास, ईश्वर सिह रावत, गोपाल सिह बोरा, अग्नि शमन अधिकारी कैलाश चन्द्र, कृष्ण उपाध्याय, लीलाधर उपाध्याय के अलावा विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *