हरिद्वार पुलिस ने तीन गाय को दिया जीवनदान, तस्कर गिरफ्तार,




Listen to this article

नवीन चौहान, 

हरिद्वार। गाय को काटने के लिये लेकर जा रहे एक व्यक्ति को गौवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र रुड़की की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से तीन जिंदा गाय बरामद की गई है। जबकि गाय को काटने वाली कुल्हाड़ी और बेचने के लिये तराजू बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पुलिस महानिदेशक डीजीपी अनिल रतूड़ी के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में गायों की रक्षा करने के लिये पुलिस महकमे में गौवंश संरक्षण स्कावयड का गठन किया गया था। जिसके चलते जनपद हरिद्वार में भी गौवंश स्क्वायड की टीम गठित की गई। इस टीम ने एक साल के भीतर कई गायों को गौतस्करों के चंगुल से मुक्त कराकर जीवन दान दिया है। स्क्वायड की टीम लगातार बेहतर कार्य कर रही है। एसएसपी हरिद्वार कृष्ण कुमार वीके भी लगातार गायों की रक्षा के लिये स्कावयड की टीम को दिशा निर्देश जारी करते रहे है। इसी स्कावयड की रूड़की टीम नेएक बड़ी कार्रवाई करते हुए बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरी में एक व्यक्ति सरफराज कुरेशी पुत्र जुल्फकार कुरेशी निवासी ग्राम शेखपुरी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार को रंगे हाथ गाय काटने की तैयारी करने के दौरान गिरफ्तार किया।

आरोपी के कब्जे से तीन गाय जिंदा बरामद की है। आरोपी ने बताया कि वह गाय काटने जा रहा था। पुलिस टीम ने गाय काटने के औजार में चार छुरी व दो कुल्हाड़ी बरामद की है। तथा मौके से 50 किलोग्राम गाय की चर्बी भी बरामद हुई है। आरोपी सरफराज के खिलाफ उत्तराखण्ड गो वंश अधिनियम की धारा 3/4/11 व पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 3/11 के अंतर्गत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है।आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शारद सिंह, कांस्टेबल सुनील खुराना ,कांस्टेबल राकेश व कांस्टेबल योगेश शामिल है।