खनन करने के दौरान किया राजस्व का नुकसान तो होगा मुकदमा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हल्द्वानी। जनपद की नदियों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लगभग खनन कार्य पूर्ण हो चुका है। खनन सरकार के राजस्व का बहुत बडा स्रोत है। खनन को लेकर किसी भी प्रकार की चोरी एवं अनियमितता को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी, साथ ही सरकार को राजस्व का घाटा पहुचाने वाले लोगां को विभिन्न धाराओं मे दण्डित भी किया जायेगा। यह विचार जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला खनन समिति विनोद कुमार सुमन ने खनन समिति की महत्वपूर्ण बैठक मे व्यक्त किये।
उन्होने कहा कि जिले की नंधौर नदी में फिलहाल खनन कार्य जारी है क्योकि इस नदी मे खनन कार्य की अनुमति विलम्ब से प्राप्त हुई थी। उन्होने स्पष्ट किया कि खनन कार्य मे लगे वाहनों को पहले आओ पहले पाओ आधार पर नही बल्कि पंजीकृत सभी वाहनों को खनन का मौका दिया जायेगा। उन्होने सहायक परिवहन अधिकारी संदीप वर्मा तथा विमल पाण्डे को निर्देश दिये कि वह कंडम व अनफिट वाहनो को चैक करें फर्जी मोहर लगाकर जो वाहन खनन कार्य कर रहे है उनको मौके पर सीज करते हुये उन वाहन स्वामियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सूर्यास्त के बाद खनन कार्य गैरकानूनी है। रात के समय चोरी छिपे खनन करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए। सभी अधिकारी जांच टीमे बनाकर अवैध खनन व अवैध खनिज भण्डारण के खिलाफ सख्ती बरतें और मौके पर ही आर्थिक दण्ड लगायें। विनोद कुमार सुमन ने अधिकारियो से कहा कि कोसी व दाबका मे अवशेष अवधि मे खनन कार्य करने के लिए एक बार पुनः खनन सामग्री का सर्वे कर रिर्पोट शासन को भेजें ताकि अनुमति प्राप्त होने पर इन नदियो मे अवशेष अवधि मे खनन कार्य कराकर और अधिक राजस्व जुटाया जा सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी हरवीर सिह, बीएल फिरमाल, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी एपी बाजपेयी, प्रमोद कुमार, पारितोष वर्मा, उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा, क्षेत्रीय प्रबन्धक वननिगम एमपीएस रावत के अलावा वननिगम के अधिकारी मौजूद थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *