नवीन चौहान,
देहरादून। लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला की हत्या उसके ही दोस्त ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर की थी। गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को कंबल में लपेटकर घर के बाहर फेंक दिया। पुलिस ने मृतका के मोबाइल को खंगाला और उसकी हिस्ट्री जुटाई तो आरोपियों का सुराग मिला। पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला देहरादून का है।
एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने ज्योति मर्डर केस का खुलासा करते हुये बताया कि 26 अप्रैल की मध्य रात्रि को राजीव जुयाल मार्ग पटेलनगर में सडक के किनारे एक महिला का शव पुलिस को बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को प्रथमदृष्टया हत्या मानते हुये विवेचना शुरू कर दी। एसपी के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने मृतक महिला की पहचान ज्योति पत्नी प्रवीण निवासी शिवनगर कालोनी कावंली रोड देहरादून के रूप मे की। घटनास्थल के पास की छानबीन करने पर उक्त घटना में एक व्यक्ति प्रवीण यादव का नाम प्रकाश में आया। मृतका ज्योति की प्रवीण से फोन पर भी काफी बातचीत होने की जानकारी भी पुलिस को मिली। पुलिस ने प्रवीण को हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ करनी शुरू कर दी। पुलिस की सख्ती के आगे प्रवीण टूट गया। प्रवीण ने ज्योति की हत्या करना स्वीकार कर लिया। आरोपी प्रवीण ने पुलिस को बताया कि उसकी पहली पत्नी कंचन बिहार में दो बच्चों के साथ रहती है। जबकि दूसरी पत्नी पूनम देहरादून में रहती है। देहरादून में ही उसकी मुलाकात ज्योति से हो गई। ज्योति से उसके अवैध सम्बन्ध बन गये। प्रवीण ने बताया कि ज्योति उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगी। ज्योति को किराये का कमरा दिलाया हुआ था। जहां पर प्रवीण का भी अक्सर जाना होता था। प्रवीण ने बताया कि ज्योति अक्सर शादी करने का दबाव बनाती थी। आये दिन पैंसों की डिमांड करती रहती थी। हत्या वाले दिन ज्योति उससे मिलने आयी थी व झगडा करने लगी। जिसके बाद धक्का मुक्का हो गई। गुस्से में प्रवीण और दूसरी पत्नी पूनम ने मिलकर ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने प्रवीण और पूनम को गिरफ्तार कर लिया है।