महिलाओं से पर्स लूटने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने महिलाओं के साथ झपटमारी कर पर्स लूटने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर लूटा गया करीब तीन लाख का माल बरामद किया गया है। इसके साथ ही छह हजार पांच सौ रूपए की नकदी व कई मोबाईल फोन भी बरामद किये हैं।

एसपी सिटी ममता वोहरा ने ज्वालापुर कोतवाली में पर्स लूट की वारदात का खुलासा किया। बताया कि गत दिनों क्षेत्र में महिलाओं के साथ पर्स छीनने की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम पूर्व में घटित वारदात का खुलासा करने के लिये सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी। पुलिस को एक सफेद की रंग की स्कूटी संदिग्ध लगने पर उसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी। शनिवार को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को ऊंचे पुल के पास उक्त सफेद रंग की स्कूटी पर आ रहे एक युवक को रूकने का इशारा दिया। पुलिस को देखते ही स्कूटी सवार ने स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आयुष राणा उर्फ राहुल पुत्र स्व. ऋषिपाल निवासी शिवपुरी कालोनी गली नं. 3 कनखल बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछताछ करने पर आयुष राणा ने बताया कि दो दिन पूर्व उसने गोविन्दपुरी में एक महिला का पर्स छीना था। पर्स में मोबाइल फोन के अलावा कुछ पैसे व एक जोड़ी चांदी के बिछवे मिले थे। एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि दो महीने पूर्व होटल गंगेज पार्क होटल के पास महिला का पर्स छीनने और मातृछाया अस्पताल के पास एक लड़की का पर्स छीनने की घटनाओं को भी आयुष राणा ने ही अंजाम दिया था। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से पुलिस ने करीब तीन लाख का माल बरामद किया है। करीब पांच वर्ष पूर्व आरोपी को रानीपुर पुलिस ने मोबाईल लूट के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस आरोपी के अन्य साथियों के संबंधों की जानकारी जुटा रही है। पुलिस टीम में ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एस.एस.आई.संजीव थपलियाल, एसआई कैलाश बिष्ट, एसआई नितेश शर्मा, कांस्टेबल हेमंत कुमार व फरीद खान शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *