डीएम दीपक रावत एक्शन में करेंगे बड़ा काम, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान,  

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीवक रावत ने नगर निगम हरिद्वार के प्रशासक के रुप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद बड़ा काम करने के इरादे जाहिर कर दिये है। उन्होंने नगर निगम सभागार में नगर निगम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान नगर की साफ सफाई पर पूरा फोकस करने के निर्देश दिये है। इसी के साथ नगर निगम क्षेत्र के तमाम नालों से बरसाती पानी की निकासी पर भी पूरा फोकस किया है। उन्होंने नगर निगम की कार्यप्रणाली व आय व्यय की जानकारी लेने के साथ ही नगर क्षेत्र में बरसात से पूर्व किये जाने वाले नालों के सफाई कार्य, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, कूड़ा डम्पिंग स्थलों की सफाई, पॉलीथीन बन्दी अभियान के तहत चालान काटने, हर की पौड़ी की स्वच्छता व फूल आदि सामग्री विक्रेताओं को लाईसेंस देने, पार्कों की स्वच्छता, पब्लिक शौचालयों के सचांलन, अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे सीवर कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त नितिन भदौरिया को निर्देश दिये कि नगर निगम हरिद्वार में बरसात से पूर्व ही नगर के सभी नालों की सफाई कर ली जाय ताकि नगरवासियों को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े। नगर के 60 बड़ें नालों में से ऐसे नाले जिनसे जलभराव की समस्या सबसे अधिक होती है उन नालों का प्राथमिकता के आधार पर चयन कर जेसीबी क्रय कर या टेण्डर के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सफाई करवा दी जाय। नगर हरिद्वार में कुल 107 छोटे- बड़े नाले है जिनमें से 60 बड़े नाले हैं। जिलाधिकारी ने हरिद्वार तहसील के समीप बने नाले को भी खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि नगर क्षेत्र में जितने भी पब्लिक शौचालयों में ताला लगा है उनके ताले तोड़कर पब्लिक के उपयोग हेतु खोल दिया जाय। उन्होंने उरेडा द्वारा बनाये गये व बीएचईएल क्षेत्र के ताला लगे पब्लिक शौचालयों पर कब्जा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सेनेटरी इंस्पेक्टरस को निर्देश दिये कि डोर टू डोर कड़ा कलेक्शन, कूडे़दानों में जमा कूड़ा-कचरा उठाये जाने, डम्पिंग क्षेत्रां की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाय ताकि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे। जिलाधिकारी ने गंगा प्रहरी फौज से 4-4 गंगा प्रहरी एक सेनेटरी इंस्पेक्टर को देते हुए नगर में पॉलीथीन बन्दी के तहत चालान काटने हेतु अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने पीठ बाजार क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर छापेमारी के निर्देश दिये ताकि नगर क्षेत्र में पॉलीथीन के प्रयोग पर लगाम लग सके। नगर निगम हरिद्वार में पांच सेनेटरी इंस्पेक्टर है जिनमें से एक सेनेटरी इंस्पेक्टर को 4-4 गंगा प्रहरी दिये गये हैं। गंगा प्रहरी टीम में पीआरडी जवान कार्यरत हैं।


उन्होंनें निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवदेन कर सकें इस हेतु सीएचसी सेंटर स्थलों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय। बैठक में सहायक नगर आयुक्त पीके बंसल व संजय कुमार, वरिष्ठ वित्त अधिकारी डॉ0 तंजीम अली, कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना व अमित सिहं रावत सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास घाघर, मनोज कुमार, अमित सिंह नेगी व सुमित कुमार आदि उपस्थित थे।


फूल बेचने वाले के बनेंगे पहचान पत्र
जिलाधिकारी ने हर की पौड़ी क्षेत्र में फूल या अन्य सामग्री बेचने वालों को नगर निगम की ओर से पहचान पत्र जारी करने निर्देश दिये ताकि हर की पौड़ी क्षेत्र में कर चोरी को रोक निगम राजस्व को बढ़ाया जा सके। डीएम ने कहा कि कोई भी अवैध तरीके से सामान विक्रय न करे।
मच्छरों से दिलायेंगे निजात
जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी के मौसम में शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इसलिए मच्छरों की रोकथाम हेतु पार्कों व नाले-नालियों व गली क्षेत्रों में मच्छरों की दवा का छिड़काव कर दिया जाये।

हरकी पैड़ी का शौचालय निशुल्क
जिलाधिकारी ने हरकी पौड़ी पर बनाये गये सुलभ शौचालयों में ताले लगे होने तथा शौचालयों के प्रयोग पर शुल्क लिये जाने की शिकायत का संज्ञान लेने नगर आयुक्त नितिन भदौरिया के साथ हरकी पौड़ी पहुंचे। उन्होंने सेनेटरी इंसपेक्टर विकास को इन शौचालयां को चौबीस घंटे निशुल्क सुविधा दिये जाने सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिय।