नवीन चौहान, हरिद्वार। एसडीएम मनीष कुमार सिंह के सख्त तेवर देखने के बाद हरिद्वार के कनखल क्षेत्र के व्यापारियों ने अपने कदम पीछे खींच लिये। मूकदर्शक बने व्यापारी नेता प्रशासन को अपनी बात करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने कई व्यापारियों को खरी खोटी सुनाई। उनको कहा कि जब अतिक्रमण हटाने का वक्त दिया गया था तो कहां सो रहे थे।
एसडीएम मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने में जुटी रही। इस दौरान एसडीएम मनीष कुमार सिंह, सीओ कनखल एसके सिंह, तहसीलदार सुनैना के नेतृत्व में नगर निगम और प्रशासन की टीम चिंहित अतिक्रमण स्थलों पर जेसीबी चलवाते रहे। कनखल थाने से चौक बाजार की ओर जेसीबी ने पहला अतिक्रमण पीएनबी की एटीएम को सील करने का किया। उसके बाद दुकानों के बाहर नालों पर बने अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया।

गुरूवार को अतिक्रमण अभियान शुरू करने से पूर्व एसडीएम मनीष कुमार सिंह और सीओ कनखल एसके सिंह ने पुलिस बल को संबोधित किया। उन्होंने पुलिस बल को पूरी तरह मुस्तैद रहने के निर्देश दिये। इसके बाद एसडीएम मनीष कुमार सिंह की अगुवाई में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने एक के बाद एक चिंहित अतिक्रमण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। कुछ स्थानों पर व्यापारियों ने प्रशासन का विरोध किया। लेकिन एसडीएम मनीष कुमार सिंह के सख्त तेवरों को देखने के बाद व्यापारी नेताओं के कदम पीछे की ओर ठिठक गये। मानो व्यापारियों ने अतिक्रमण करने की अपनी गलती स्वीकार कर ली हो। बताते चले कि हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन कराने हुये जिला प्रशासन की टीम हरिद्वार को अतिक्रमण मुक्त कराने में जुटी है। हरकी पैड़ी, रोडीबेलवाला के बाद कनखल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटने के बाद पंचपुरी की तमाम सड़कें चौड़ी दिखाई देंगी और जनता को जाम की समस्या से निजात मिल जायेगी।
——————




