डीएवी हरिद्वार में गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम




नवीन चौहान, हरिद्वार। भारत विकास परिषद्, भेल शाखा, हरिद्वार ने गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम पखवाड़ा के अंतर्गत डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार के प्रधानाचार्य पी सी पुरोहित को शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया, तत्पश्चात् वहाँ उपस्थित सदस्यों ने राष्ट्रगीत द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन अविनाश चंद्र ओहरी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव मनोज गोयल, अरूण कुमार दादू, आदर्श पाल सिंह तोमर, कुलभूषण सक्सेना, अश्विनी मित्तल, प्रेम भाटिया, राजेश अग्रवाल, अनुभव सक्सेना, डाॅ0 त्रिवेणी दत्त, श्रीमति रेनू सक्सेना, श्रीमति सविता मित्तल, श्रीमति सुनीता अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

बताते चले कि डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने 10 सितंबर 2018 शिक्षा क्षेत्र में 34 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनकी प्रथम कर्मभूमि बिरला विद्या मंदिर (आवासीय विद्यालय) नैनीताल से बतौैर पीजीटी बाॅयोलाॅजी के अध्यापक के रूप में शिक्षण कार्य प्रारंभ किया। 22 वर्षों के लम्बे कार्यकाल के उपरान्त उन्होनें वर्ष 2006 में अंबुजा डीएवी, दारलाघाट, हिमाचल प्रदेश में प्रधानाचार्य पद का कार्यभार सम्भाला। इसी दौरान वर्ष 2010 में डीएवी हरिद्वार में प्रधानाचार्य के पद पर उनकी नियुक्ति हुई। हरिद्वार के डीएवी स्कूल को श्रेष्ठ स्कूल बनाने के लिये अथक प्रयास किये। जो कि अनवरत जारी है। साल 2010 से अब तक के इस दीर्घ कार्यकाल में अनेक छात्र-छात्राओं ने अपने जीवन में कई उपलब्धियाँ प्राप्त की । उनके द्वारा शिक्षित कई विद्यार्थी आज भी उनसे उनके अध्यापन, स्नेह एवं अपनत्व के कारण यदा कदा बातचीत करते रहते हैं, उनसे मिलते हैं। डीएवी विद्यालय हरिद्वार ने उनके कार्यकाल में नई ऊँचाइयों को छुआ। डीएवी हरिद्वार के विद्यार्थी उनकी अध्यापन कला के कायल हैं। विद्यार्थियों को उनके द्वारा पढ़ाया गया विषय अच्छी प्रकार से समझ आ गया है इसी को वह अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। शिक्षा क्षेत्र में श्री पुरोहित के अतुलनीय योगदान हेतु भारत विकास परिषद् ने उन्हें शाॅल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही डीएवी विद्यालय की शिक्षिका डाॅ0 मंजीत कौर को भी शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी योगदान हेतु शाॅल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। डाॅ0 मंजीत कौर डीएवी हरिद्वार में 11 वर्षों से कार्यरत हैं एवं उससे पूर्व भी वे 3 वर्ष अन्यत्र कार्यरत रहीं। डाॅ0 मंजीत द्वारा पढ़ाए गए विद्यार्थी आज भी उनकी कार्यशैली, उनके व्यवहार एवं उनके द्वारा विद्यार्थियों पर की गई मेहनत के कायल हैं।

डीएवी हरिद्वार के दसवीं कक्षा के तीन विद्यार्थियों मनन सूद, अनन्य गौड़ एवं प्रिया पवन चौधरी को बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय सदस्य अविनाश ओहरी ने कहा कि प्रधानाचार्य पी सी पुरोहित के नेतृत्व में डीएवी हरिद्वार के विद्यार्थी दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करे ऐसी हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने वहाँ उपस्थित सभी का हार्दिक धन्यवाद किया तथा कहा कि भारत विकास परिषद् पूर्ण श्रद्धा भाव से अभिनन्दन करता है। भारत विकास परिषद् का संस्कृति एवं विकास पखवाड़ा के अंतर्गत गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम बहुत ही लोमहर्षक समारोह है, जिसके लिए मैं भारत विकास परिषद् की जितनी प्रशंसा करूँ कम है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *