नवीन चौहान, हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोर आए दिन किसी न किसी घर को निशाना बना रहे हैं। बीती रात चोरों ने एक मूगफली बेचने वाले को अपना निशाना बनाया। और करीब 15 हजार की नगदी व मोबाइल फोन चोरी कर लिया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर दे दी है।
कनखल में निर्मल बाग के सामने शाकिर मूंगफली बेचने की फड़ लगाता है। बीती रात वह फड़ पर सोया हुआ था। उसने करीब एक सप्ताह की बिक्री की हुई धनराशि माल खरीदने के लिए एकत्रित की हुई थी। लेकिन अज्ञात चोरों ने उक्त धनराशि व मोबाइल फोन को चोरी कर लिया। पीडि़त शाकिर ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
कनखल में चोरों का आतंक, गरीब के 15 हजार चोरी, जानिए पूरी खबर



