किट्टी किंग सविन्दर के पिता को बदमाश के नाम की धमकी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। किट्टी किंग सविंदर के पिता की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। किट्टी की रकम लेने के लिये लोग कानून को ताक पर रखकर उसके पिता से ही मारपीट और गाली गलौच करने पर आमादा हैं। जिसके चलते सविंदर का पिता दहशत के साये में जीने को विवश है। कुछ लोगों ने सविंदर के पिता से मारपीट और गाली गलौच करते हुये एक बदमाश के नाम की धमकी दी। आरोप है कि कारखाने में पहुंचे लोग उसका पैसा और सामान उठाकर ले गये हैं। जिसके संबंध में पीडि़त ने कनखल पुलिस को तहरीर दी है। घटना कनखल क्षेत्र की है।
यशपाल सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी मिस्सरपुर का बेटा सविंदर हरिद्वार के रानीपुर मोड़ पर जीआईजी मार्ट में किट्टी संचालित करता था। सविंदर ने अचानक किट्टी बंद कर दी। सैंकड़ों लोगों ने जीआईजी मार्ट में धाबा बोल दिया था। पीडि़तों की ओर से सविंदर के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। ये प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है। इसी प्रकरण के मास्टर माइंड सविंदर के पिता यशपाल सिंह मिस्सरपुर में तांबे के लोटे बनाने का कार्य करते हैं। यशपाल सिंह अपने बेटे सविंदर से कोई संबंध नहीं होने की बात करते हैं। लेकिन किट्टी में रकम निवेश करने वाले लोग आए दिन सविंदर के पिता को परेशान करते हैं। कनखल पुलिस को दी तहरीर में यशपाल सिंह ने बताया कि 30 सितंबर की रात्रि उसके कारखाने पर कुछ लोग आए। जिसमें तीन महिलाए और दो पुरूष शामिल थे। आते ही उक्त लोगों ने एक बदमाश के नाम की धमकी दी और गाली गलौच शुरू कर दी। आरोप है कि उक्त सभी ने मारपीट की ओर फैक्ट्री में रखी करीब 17 हजार की नकदी और 68 हजार का सामान उठाकर ले गये। इसके अलावा धमकी देकर गये कि हमारे पांच लाख की किट्टी के पैसे नहीं दिये तो नंगा करके सड़क पर घुमायेंगे। धमकी मिलने के बाद से पीडि़त यशपाल दहशत में आ गया और पुलिस की शरण ली। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच करने में जुटी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *