नवीन चौहान, हरिद्वार। वरिष्ठ पत्रकार अनूप गैरोला का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारों और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।
लम्बे समय से बीमार चल रहे अनूप गैरोला ने दिल्ली के एक चिकित्सालय में अंतिम सांस ली। इससे पूर्व वे देहरादून में सीएमआई अस्पताल में भी भर्ती रहे थे। एक दुर्घटना में पैर में चोट लगने के बाद से श्री गैरोला अस्वस्थ ही चल रहे थे। अनूप गैरोला ने कई दशकों तक विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में अपनी लेखनी से समाज का मार्गदर्शन किया। हरिद्वार, देहरादून समेत कई स्थानों पर उन्होंने कार्य किया। हरिद्वार में उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के वह पहले अध्यक्ष रहे। पत्रकारिता में उनकी आक्रामक शैली का कोई जवाब नहीं थी। बावजूद इसके वह हर दिल अजीज थे। न्यूज 127 डॉट कॉम उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति और उनके परिजनों को इस महान दुःख हो सहने की प्रभु से कामना करता है। प्रभु श्री गैरोला को अपने चरणों में स्थान दे।
नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार अनूप गैरोला

