नवीन चौहान, हरिद्वार। कड़ाके की सर्दी के मौसम में हरिद्वार के पत्रकार टेंशन में आ गए है। ये टेंशन सर्दी के कारण नहीं अपितु प्रेस क्लब में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगिता को लेकर है। हालांकि प्रेस क्लब अध्यक्ष ने प्रेस क्लब परिवार में सौहार्द बनाये रखने के चलते प्रतियोगिता को स्थगित करने के संकेत दे दिए हैं। लेकिन प्रतियोगिता के स्थगित होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। संभावना जताई जा रही कि पत्रकार परिवार में किसी प्रकार की कोई टेंशन ना हो इसके लिये प्रतियोगिता को कुछ वक्त के लिए टाला जा सकता हैं।
हरिद्वार प्रेस क्लब पत्रकारों की एक बड़ी संस्था है। इस संस्था में देश के नामी अखबारों और चैनल से जुड़े संवाददाता हैं। इनके अलावा बड़ी संख्या में साप्ताहिक अखबारों के संपादक इस संस्था का हिस्सा है। प्रेस क्लब में पत्रकारों की कुल संख्या करीब 145 है। प्रेस क्लब के तमाम पत्रकार सक्रियता के साथ पत्रकारिता करते है और हरिद्वार जनपद के स्थानीय जनता की आवाज बनते है। जनता की तमाम समस्याओं को अपने समाचार पत्रों में प्रकाशित कर शासन व प्रशासन और सरकार की आंख खोलने का कार्य करते है। इसी प्रेस क्लब के वर्तमान अध्यक्ष शिव शंकर जायसवाल और महामंत्री ललितेंद्र नाथ ने नये साल पर एक जनवरी को समाचार लेखन को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन करने की सूचना पत्रकारों को दी। इस प्रतियोगिता की सूचना मिलने के बाद से ही प्रेस क्लब में विरोध के स्वर गुंजायमान होने लगे। पत्रकारों ने इस प्रतियोगिता के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए। काफी संख्या में पत्रकारों की ओर से आवाज उठी कि जिन पत्रकारों को सरकार ने मान्यता दी है उनको प्रतियोगिता में शामिल किए जाने का क्या औचित्य है। ये बात सच भी कि प्रेस क्लब में साप्ताहिक समाचार पत्र संपादको की संख्या अधिक है। ऐसे में वो संपादक अपने अखबारों के संपादकीय लिखते ही है। फिर इस प्रतियोगिता के आयोजन का अर्थ क्या है। जब प्रतियोगिता के आयोजन पर सवाल उठने की जानकारी प्रेस क्लब अध्यक्ष को लगी तो उन्होंने भी इस आयोजन पर दोबारा विचार करने की सोची। हालांकि 30 दिसंबर को प्रेस क्लब की कार्यकारिणी में इस पर चर्चा होने की संभावना है। लेकिन कुल मिलाकर कहे तो प्रतियोगिता के खटाई में पड़ने के आसार दिखाई दे रहे है। हालांकि प्रेस क्लब अध्यक्ष की ओर से प्रतियोगिताओं के विजेताओ के लिए एक अच्छी पुरस्कार राशि देने की व्यवस्था की गई थी। लेकिन फिर भी जब प्रेस क्लब परिवार के लोगों में विरोध के स्वर सुनाई पड़े तो परिवार हित में इस प्रतियोगिता को स्थगित करना एक प्रेस क्लब हित में एक अच्छा निर्णय हो सकता हैं।
—————-
हरिद्वार के पत्रकारों को किसने दी टेंशन, जानिए पूरी खबर

