नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस का रियलटी टेस्ट लिया। इस दौरान उन्होंने सप्त़ऋषि और रोड़ीबेलवाला चौकी पहुंचकर पुलिसकर्मियों की डयूटी को परखा। पुलिस के चैकिंग करने के तरीके को देखने के बाद एसएसपी वहां से चले गए। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों का उत्साहबर्धन भी किया।
गुरूवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे एसएसपी जन्मेजय खंडूरी अचानक हरिद्वार देहरादून नेशनल हाईवे पर पहुंच गए। वहां पहुंचते ही एसएसपी ने सबसे पहले सप्त़ऋषि पुलिस की कार्यशैली को देखा। रात्रि में आवाजाही करने वाले वाहनों की चेकिंग किस तरह की जा रही है। एसएसपी ने पाया कि पुलिसकर्मी वाहनों के नंबर और उनके मोबाइल नंबर को रजिस्ट्रर में अंकित कर रहे है। इसके बाद एसएसपी रोड़ीबेलवाला चौकी पहुंचे। एसएसपी पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए इसी तरह चेकिंग करने के निर्देश भी दिए।
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने लिया पुलिस का रियलटी टेस्ट

