एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने हरिद्वारवासियों को दी बड़ी राहत




कनखल क्षेत्र की सड़कों से भारी मालवाहनों की नो एंट्री

नवीन चौहान
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी के आदेशों के बाद कनखल क्षेत्र के आबादी वाले इलाकों से दिन में भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक जगजीतपुर चौकी से आगे वाहनों की पूरी तरह से नो एंट्री कर दी गई है। एसएसपी ने यह आदेश हरिद्वार जनता की सुरक्षा को देखते हुए किया है। जिसके बाद से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी।
जनपद पुलिस की कमान संभालने के बाद एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने अपनी सबसे पहली प्राथमिकता हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना बताया था। इसी के चलते उन्होंने सबसे पहली मीटिंग में ही पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है। एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी को कनखल क्षेत्र से बड़े वाहनों की दिन में नो एंट्री करने के निर्देश दिए है। एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करते हुये एसपी क्राइम और यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे मंजूनाथ टीसी ने यातायात पुलिस को निर्देश जारी किए। उन्होंने निर्देशों में बताया कि लक्सर रोड़ पर फेरूपुर चौकी तथा जगजीतपुर चौकी से प्रात मालवाहक वाहनों की सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक के लिये प्रतिबंधित किया जाए। वही सिंह़द्वार से लक्सर पर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक वाहनों की नो एंट्री की गई है। एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी ने इस आदेशों का अनुपालन कराने की जिम्मेदारी एसओ कनखल और पथरी को दी है। इनके अलावा सिंहद्वार पर निरीक्षक यातायात द्वितीय हितेश कुमार को पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *