हवा में फायरिंग करने पर मुकदमा, लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई




Listen to this article

नवीन चौहान
वसंत पंचमी के दिन छत पर जाकर हवा में फायरिंग झोंकने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि जिस लाईसेंसी रायफल से गोली छोड़ी गई थी,उसका लाईसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेज दी गई है। घटना नगर कोतवाली क्षेत्र की है।
कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि 10 फरवरी 2019 को कुछ व्यक्तियों ने करणी धर्मशाला निकट ललतारौ पुल हरिद्वार की छत पर पहुंचकर हवा में फायरिंग की। जिसके बाद उक्त वीडियो तथा फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इन फोटो का संज्ञान लेकर कोतवाली पुलिस ने जांच की। पुलिस ने गोली चलाकर रौब गालिब करने वाले लोगों को चिंहित किया। जिनकी पहचान दीपक मिश्रा पुत्र शत्रुघ्न मिश्रा निवासी करणी धर्मशाला व साथी गुरप्रीत कालरा निवासी जुर्स कंट्री के रूप मे हुई। पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ धारा आर्म्स एक्ट तथा प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कार्यवाही में अभियुक्त दीपक मिश्रा की लाइसेंसी राइफल व लाइसेंस जब्त कर लिया गया है। उक्त लाइसेंस को कैंसिल कराने की कार्यवाही की जा रही है। वही एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने निर्देश दिए है कि जनपद में शांति भंग करने वालों को किसी भी दशा में छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी के निर्देशों के बाद पुलिस बेहद सतर्क है और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से एक्शन ले रही है।