नवीन चौहान, हरिद्वार। झबरेड़ा व भगवानपुर क्षेत्र में जहरीली देशी शराब पीने से हुई कई लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों पुत्र एवं पिता को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि 7 व 8 फरवरी को हुये शराब पीने से मौत के मामले में दोनों मुख्य आरोपी हैं। गिरफ्त में आये दोनों सहारनपुर यूपी निवासी है। पुलिस ने आरोपी सरदार हरदेव सिंह पुत्र सुखविन्दर उर्फ सुक्का तथा सुखविन्दर उर्फ सुक्का पुत्र आशा सिंह निवासीगण ग्राम पुण्डेल चुनहेडी शेख थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर को इकबालपुर फाटक के पास से गिरफ्तार किया। बताते चलें कि हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 61 लोगों का दून और हरिद्वार के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लूपुर, बिंदूखड़क, भलस्वागाज और जहाजगढ़ गांव में जहरीली शराब का कहर बरपा। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सरदार हरदेव सिंह ने बताया कि वे और उसके पिता सुखविन्दर उर्फ सुक्का कच्ची शराब बनाने व बैचने का कार्य करते हैं। 6-7 दिन पहले उसने अर्जुन पुत्र नारायण निवासी ग्राम तेजुपुर थाना भगवानपुर से एक ड्रम 200 लीटर कच्ची शराब 26,000 रुपये में खरीदी थी, जिसमें उसनेे 50 लीटर शराब अलग निकालकर उसमें 50 लीटर पानी मिलाया था, जिससे उसका रंग हल्का दुधिया हो गया था उसमें से 35 लीटर कच्ची शराब सोनू पुत्र फकीरा निवासी ग्राम बालुपुर थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार व 35 लीटर कच्ची शराब लॉड़ी पुत्र सहेन्द सिंह निवासी ग्राम पुण्डेन चुनहेडीशेख थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर बेचने के लिए ले गया था। इस शराब के दूधिया होने व इसमें से गन्दी बदबू आने के कारण बाकी 150 लीटर कच्ची शराब अर्जुन को वापस कर दी थी। इसी शराब को पीने के कारण उत्तराखण्ड़ के गांव बालुपुर, बिन्डुखण्डक, भलस्वागाज, मानकपुर लाठरदेवा में तथा यूपी के थाना गागलहेडी व थाना नगला क्षेत्र के कई गांवों में काफी लोगों की मृत्यु हुई हो गई। इस शराब के पीने से काफी लोगांे की मृत्यु होने का पता चलने पर दोनांे पिता-पुत्रघर से फरार हो गये थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमल मोहन भण्डारी के अलावा दरोगा अजय जाटव, मनोज कुमार, उमेश कुमार, अर्जुन कुमार, हेकां.1 दिनेशकुमार के अलावा सिपाही सोनू कुमार, सुरेश, प्रवेज, देवेन्द्र रावत आदि शामिल रहे।
जहरीली शराब प्रकरण के मास्टरमाइंड बाप-बेटे गिरफ्तार



