छात्रवृत्ति घोटाला:आईपीएस कॉलेज में डोल बजा, मुनादी हुई फिर कुर्की आदेश चस्पा




Listen to this article

नवीन चौहान
छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी आईपीएस कॉलेज के फरार निदेशक विवेक शर्मा के कॉलेज पर एसआईटी ने कुर्की आदेश चस्पा कर दिया है। इस दौरान एसआईटी ने डोल वाले को बुलाकर बाकायदा मुनादी कराई। जिसके बाद आरोपी के कॉलेज के मुख्य द्वार पर कुर्की आदेश चस्पा किया गया। जबकि फरार आरोपी के भाई को एसआईटी पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसआईटी के कुर्की आदेश चस्पा होने के बाद कई घोटालेबाजों की धड़कने बढ़ गई है।
बताते चले कि एससी—एसटी छात्रों के नाम पर करीब 6 करोड़ की छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम देने वाले आईपीएस कॉलेज के निदेशक अंकुर शर्मा को एसआईटी ने गिरफ्तार किया था। लेकिन उसका भाई विवेक शर्मा तभी से फरार चल रहा था। एसआईटी ने आरोपी को दबोचने के काफी प्रयास किए लेकिन उसका कुछ पता नही चल पाया। आखिरकार एसआईटी ने फरार आरोपी विवेक शर्मा के खिलाफ कोर्ट से कुर्की वारंट चस्पा करने का आदेश हासिल किया। कोर्ट के इसी आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसआईटी की टीम आईपीएस कॉलेज पहुंची। जहां डोल बजाकर मुनादी कराई गई तथा आसपास लोगों को भगोड़े विवेक की जानकारी दी। जिसके बाद कोर्ट के आदेश को कॉलेज की दीवार पर चस्पा कर दिया गया।