नवीन चौहान
निकाय चुनाव में भाजपा से निष्कासित युवा नेताओं की टीम की लोकसभा प्रत्याशी डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने घर वापिसी करा दी हैं। भाजपा के वफादार नेताओं की एक बार फिर भाजपा परिवार से जुड़ने के बाद निशंक को मजबूती मिली है। इसी के साथ युवा कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम निशंक के चुनाव में जोर शोर से मैदान में आ खड़ी हुई है। ये टीम शिवालिक नगर, सिडकुल और बीएचईएल में जनता को भाजपा से जोड़ने का कार्य करेंगी। वही कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत की सबसे करीबी कांग्रेस नेत्री किरण सिंह ने भी भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को करारा झटका दिया हैं। किरण शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीश कुमार को टिकट मिलने से आहत चल रही थी।
बताते चले कि निकाय चुनाव में शिवालिक नगर पंचायत सीट पर मनपंसद प्रत्याशी को टिकट ना मिलने से आहत सैंकड़ों भाजपाईयों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उपेंद्र शर्मा को मैदान में उतार दिया था। जिसके बाद बागी नेताओं को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए पार्टी से निस्कासित कर दिया। भाजपा के युवाओं की एक बड़ी टीम पार्टी से दूर तो हो गई लेकिन भाजपा की विचारधारा से अलग ना रह पाई। भाजपा विचारधारा के युवा नेताओं का जनसंपर्क पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक से बना रहा। ये युवा नेता भी भाजपा में एक बार शामिल होने की उम्मीद के चलते पार्टी विचारधारा में बने रहे। आखिरकार युवा नेताओं के मन की मुराद पूरी हो गई। नामांकन कराने के बाद जनसभा को संबोधित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान, भाजपा प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने एक बार फिर सभी को भाजपा परिवार से जोड़कर चुनाव प्रचार में जुट जाने को जोश भरा। निकाय चुनाव में निष्कासित किये गये नेताओं में ब्रिजेश शर्मा (पूर्व विधानसभा संयोजक), अतुल वशिष्ठ (पूर्व मीडिया प्रभारी रानीपुर विधानसभा)
चमन चौहान ( पूर्व मंडल महामंत्री),अमित पाठक (पूर्व मंडल महामंत्री,युवा मोर्चा),पंकज चौहान (पूर्व मंडल उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा) की समर्थकों सहित मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ,प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल एवं प्रत्याशी डा रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ जी की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष जयपाल चौहान ने पटका पहनाकर भाजपा में वापसी कराई।इस अवसर पर शिवालिकनगर नगरपालिका के वार्ड चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे अनुज शर्मा सहित गौरव कपिल,उमेश पाठक(पूर्व मंडल मंत्री),गौरव पुंडीर,ज्ञानेन्द्र चौहान की भी समर्थकों सहित वापसी हुई।
भाजपा के वफादार निष्कासित नेताओं की निशंक ने कराई घर वापिसी


