मुरादाबाद पुलिस ने पकड़ी अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री




Listen to this article

मुरादाबाद। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक अवैध तमंचा फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार अगवानपुर ओवर ब्रिज के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उससे की गई पूछताछ के बाद इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस की छापेमारी के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी भी तलाश में जुटी है।
सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पुलिस की पकड़ में आए आरोपी का नाम शहजाद पुत्र जमील निवासी चक्कर की मिलकथाना सिविल लाइंस है। जबकि उसका साथी जाकिर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी शहजाद के पास से भारी मात्रा में अवैध तमंचा व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।