दावत में खुला गया बिल्डर की दो शादियों का राज, दोनों बीवियों ने किया केस




Listen to this article

नवीन चौहान। एक बिल्डर ने एक नहीं दो—दो शादियां की। उसने इन शादियों के बारे में दोनों बीवियों में से किसी को पता नहीं चलने दिया। दोनों के साथ वह अलग—अलग रहता था। किसी को शक न हो इसलिए उसने दोनों को मकान भी अलग ही लेकर दे रखे थे। दोनों बीवियों को अपने पति की करतूत का पता उस वक्त चला जब दोनों की मुलाकात एक शादी में हुई। पूरा मामला खुलने पर दोनों ही बीवियों ने अपने पति पर केस दर्ज कर दिया है। केस दर्ज होने के बाद अब आरोपी पति फरार है।
जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर 76 में रहने वाली एक महिला ने थाना सेक्टर 49 में रिपोर्ट दर्ज करायी है। उसने राहुल उर्फ राघव को अपना पति बताते हुए कहा कि राहुल ने उसे तलाकशुदा बताकर धोखे से करीब 8 साल पहले शादी की, एक शादी समारोह में जब उसने अपने पति को किसी ओर महिला से बात करते देखा तो उसे पता चला कि वह उसकी पहली पत्नी है और अभी उसका पति से संबंध है। किसी को शक न हो इसलिए सप्ताह में तीन दिन एक के पास और चार दिन दूसरी के पास उनका पति रहता था। आरोप है कि आरोपी पति ने दोनों ही महिलाओं से कारोबार करने के नाम पर लाखों रूपये भी लिए। पुलिस ने इस मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी पति की तलाश की जा रही है, उसके सामने आने पर पूरे मामले का सच सामने आएगा।