केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अधिकारी को बोला फोन 24 घंटे ऑन,सुने वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
केबिनेट मंत्री मदन कौशिक हरिद्वार की जनता की समस्याओं को दूर करने को लेकर पूरी तरह संजीदा हो गए है। इसी के चलते उन्होंने जनता की शिकायतों पर तमाम सरकारी विभागों के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। एक अधिकारी को तो फोन नही उठाने के चलते फटकार लगी। मंत्री मदन कौशिक ने साफ शब्दों में बोल दिया कि नौकरी जनता की करते हो तो फोन 24 घंटे ऑन रहना चाहिए। जनता की समस्या को सुनकर तत्काल दूर करने के प्रयास शुरू होने चाहिए।

डाम कोठी में जनता की समस्याओं की बाबत तमाम सरकारी अधिकारियों से केबिनेट मंत्री मदन कौशिक बात कर रहे थे। इसी दौरान एक प्रतिनिधि ने एक जूनियर इंजीनियर किरन की शिकायत करते हुए बताया कि उक्त अधिकारी 10 से पांच बजे तक ही फोन सुनने की बात करते है। जब केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने किरन से पूछा कि क्या यह बात सही है तो किरन से भी तर्क दिया कि कुछ व्यक्गित जिंदगी भी होती है। बस फिर क्या था केबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने वही जन प्रतिनिधियों के बीच अधिकारी की क्लास लगा दी और फोन उठाने की चेतावनी दी।