खनन माफियाओं का पीछा करने बाइक पर निकले तहसीलदार, 2 जेसीबी 4 डंपर सीज




Listen to this article

नवीन चौहान 
खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। प्रशासन की संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अवैध खनन सामग्री को पकड़ने के लिए तहसीलदार हरिद्वार आशीष घिल्डियाल बाइक पर ही निकल पड़े। चेकिंग करने के दौरान 2 जेसीबी और 4 डंपर वाहनों को सीज कर पथरी थाने की सुपुर्दगी में दे दिया। जबकि अवैध खनन सामग्री के पीछे के खेल में कौन शामिल है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। जिसके बाद जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
बुधवार सुबह करीब 12 बजे एसडीएम कुश्म चौहान को अवैध खनन सामग्री के वाहनों में ले जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही एसडीएम ने तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को वाहनों की धर पकड़ के लिए रवाना किया। सड़कों पर कांवडि़यों की भारी भीड़ होने के चलते तहसीलदार आशीष घिल्डियाल तत्काल बाइक पर सवार होकर निकल पड़े। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने पथरी थाना क्षेत्र के एक्कड़ कलॉ मार्ग पर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान 4 डंपर वाहनों को पकड़ लिया। उक्त चालक से अवैध सामग्री क्षेत्र की जानकारी करने पर वह मौके पर पहुंचे और दो जेसीबी को कब्जे में लिया गया। बताते चले कि जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने जनपद में अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम को दिए है। डीएम के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए एसडीएम पूरी संजीदगी से कार्य कर रही है। जिसके बाद से खनन माफियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। एसडीएम कुश्म चौहान लगातार खनन माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है और प्रदेश के राजस्व में लगातार इजाफा कर रही है।