महंगाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर किसानों ने भेजा ज्ञापन




Listen to this article

नवीन चौहान

किसान सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर महंगाई पर रोक लगाने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लागू करने तथा आवश्यक वस्तुओं के निर्यात पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान किसान सभा के संयोजक आरसी धीमान ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है। बढ़ती महंगाई के कारण गरीबों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना तक मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही महंगाई पर रोक लगाने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लागू किया जाए। आवश्यक वस्तुओं के निर्यात पर पूरी तरह रोक लगायी जाए तथा सभी के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। धीमान ने कहा कि

देश भर में किसानों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। किसानों की दशा सुधारने के लिए स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशों को तत्काल लागू किया जाए। किसानों की पूरी फसल की खरीद सुनिश्चित की जाए। जंगली जानवरों से किसानों की फसल को बचाने के उपाय किए जाएं तथा नुकसान का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों तथा वन कानूनों में प्रस्तावित संशोधनों को तत्काल वापस लिया जाए। गरीब किसानों तथा खेत मजदूरों द्वारा बैंकों, सहकारी बैंकों, निजी साहूकारों से लिए गए सभी ऋण माफ किए जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में लालदीन, आरपी जखमोला, उदयवीर सिंह, सतकुमार, डीपी रतूड़ी, कय्यूम खान, केके प्रसाद आदि शामिल रहे।