कोतवाल पर गिरी गाज, पुलिस लाइन भेजा




Listen to this article

नवीन चौहान
एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने डयूटी में लापरवाही बरतने के चलते ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन भेजने के आदेश जारी किए है। एसएसपी के कड़क तेवरों को देखने के बाद जनपद पुलिस में हड़कंप मच गया है।
बताते ​चले कि सोमवार को ईद पर्व मनाया गया। जिसके चलते मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र ज्वालापुर में कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण थी। इसी डयूटी में कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल के लापरवाही बरतने की बात सामने आने पर एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने गंभीरता से लिया है। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से कोतवाल को पुलिस लाइन भेजने के आदेश जारी किए गए।