कनखल पुलिस के एक काम से जनता को मिली बड़ी राहत, बोली थैक्स




Listen to this article

नवीन चौहान
कनखल पुलिस के एक काम से जनता को बड़ी राहत मिली है। क्षेत्र की जनता ने पुलिस के इस कार्य को सराहा है। पुलिस ने एक सप्ताह तक ताबड़तोड़ तरीके से शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया। मध्य रात्रि तक चलने वाले इस अभियान से पियक्कड़ों की आफत रही। लेकिन रोजाना पुलिस की छापेमारी से तंग आकर पियक्कड़ों ने जगजीतपुर के ठिकानों से दूरी बना ली। फिलहाल जगजीतपुर क्षेत्रवासियों को राहत मिली है। ये सकून कब तक रहेगा यह बताना तो मुश्किल है। लेकिन पुलिस इसी मजबूत इरादों से जनता की सेवा और सुरक्षा करेंगी तो जरूर आपराधिक घटनाओं में कमी आयेगी।


एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने जनपद पुलिस की कमान संभालने के बाद मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा अवैध तरीके से शराब पिलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश दिए। एसएसपी के निर्देशों पर सीओ कनखल विजेंद्र डोभाल ने कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी शंभू सिंह सजवाण ने पुलिस टीम गठित की और छापेमारी शुरू कर दी। जगजीतपुर पुलिस चौकी से उप निरीक्षक संदीप चौहान ने इस मिशन को पूरा करने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति दिखाई और मध्य रात्रि तक सड़कों पर छापेमारी करते रहे। दारोगा संदीप चौहान, कांस्टेबल हरेंद्र सहित थाने के कई कांस्टेबलों के अथक प्रयासों से क्षेत्र की जनता को पियक्कड़ों से निजात मिली। पुलिस की इस कार्यशैली से आसपास के स्कूल प्रबंधकों ने भी पुलिस के कार्य की सराहना की। जबकि क्षेत्र की कालोनीवासियों से इसी प्रकार शांत वातावरण बनाए रखने की पुलिस से गुजारिश की। बताते चले कि पुलिस की छापेमारी के बाद शराब के ठेके के आसपास के दुकानदारों ने पियक्कड़ों को बैठना बंद कर दिया है। जिससे क्षेत्र की जनता को सुरक्षित होने का एहसास हुआ है।