अनाथ भाई बहन को ट्रैन में बैठाकर भेजा हरिद्वार




Listen to this article

नवीन चौहान
मां—बाप की मौत के बाद अकेले भटक रहे दो मासूम बच्चों को किसी ने ट्रैन में बैठाकर हरिद्वार भेज दिया। बच्चे हरिद्वार रेलवे स्टेशन से उतरकर नगर कोतवाली क्षेत्र में लावारिश भटकने लगे। पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर बच्चों के चाचा का पता लगाया। दोनों बच्चे बेहद डरे सहमे हुए है। चाइल्ड हेल्प लाइन से सीडब्लूसी को सूचना दे दी गई है। दोनों बच्चे यूपी के बडौत के रहने वाले बताए गए है।
नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि दो मासूम बच्चे जिनकी आयु करीब 10 और 12 साल के बीच है। दोनों खुद को भाई बहन बता रहे है। लावारिश घूमते हुए मिले है। पुलिस ने बच्चों को काफी प्यार और दुलार से पूछा तो उन्होंने बताया कि मां बाप नही है। उन्होंने अपने चाचा के बारे में बताया है। पुलिस चाचा से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।