अवैध खनन पर पुलिस की छापेमारी में आधा दर्जन बुग्गी सीज




Listen to this article

नवीन चौहान
अवैध खनन के खिलाफ कनखल पुलिस ने शिकंजा कसते हुए आधा दर्जन भैंसा बुग्गियों को सीज किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।


एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को जगजीतपुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। इन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कनखल क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र दत्त डोभाल को अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए। सीओ कनखल बिजेंद्र दत्त डोभाल ने कनखल पुलिस के पेंच कसे और अवैध खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के आदेश दिए। जिसके चलते शनिवार की सुबह जगजीतपुर चौकी प्रभारी शंभू सिंह सजवाण, उप निरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल सुनील राणा, विनोद गुर्जर और सविंदर गुसाई ने गंगा घाटों पर अवैध खनन सामग्री ले जा रही करीब आधा दर्जन भैंसा बुग्गियों को कब्जे में ले लिया। पुलिस सभी को चौकी लेकर आ गई। जहां सभी बुग्गियों का कोर्ट का चालान कर दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।