हरिद्वार पुलिस ने एक लाख की नकदी के साथ शराब तस्कर दबोचा




Listen to this article

नवीन चौहान
इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में शराब तस्करों पर शिकंजा कस रही नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जयसिंह पुत्र गुड्डू निवासी झुग्गी झोपड़ी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर को 34 पव्वे देसी शराब व स्कूटी पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 1 लाख 40 हजार रूपये बरामद किए गए। आरोपी ने बताया कि उक्त रकम शराब बेचकर कमाए हैं। वह अतिरिक्त माल खरीदने के लिए रकम एकत्रित कर रहा था। पुलिस ने रकम व शराब को सील कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पूर्व भी नगर कोतवाली पुलिस ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया था।