डॉ मनु शिवपुरी की प्रेरणा से सरकारी स्कूल के बच्चों को मिली स्टेशनरी




Listen to this article

नवीन चौहान
लेखिका एवं समाजसेवी डॉ मनु शिवपुरी की प्रेरणा से कनखल के सरकारी स्कूल के बच्चों को स्टेशनरी का सामान दिया गया। इस दौरान बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया गया। बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने और खेलकूद में सक्रिय रहने का जोश भरा।


कनखल लाटोवाली निवासी डॉ मनु शिवपुरी विगत कई वर्षो से “मन की आवाज” मुहिम के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों के तहत शिक्षित करने का कार्य कर रही है। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए फर्नीचर, कंप्यूटर व तमाम खेलकूद के सामान उपलब्ध कराती रही है। डॉ मनु शिवपुरी के इस उल्लेखनीय कार्य में ये तमाम शिक्षित समाजसेवी महिलाएं नीलम भसीन, साक्षी विश्नोई,नीरज शर्मा, विजय लक्ष्मी, मनीषा, अर्क शर्मा अग्रणी भूमिका निभाती रही है। सोमवार को एक बार फिर मन की आवाज टीम ने कनखल के प्राइमरी स्कूल नंबर 16 और 17 में राजघाट व त्यागी मेडिकल स्टोर के सामने स्कूल में बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। बच्चे स्टेशनरी पाकर बेहद खुश दिखाई दिए। डॉ मनु शिवपुरी ने बताया कि वह बच्चों को खुश देकर प्रेरित होती है और उनके लिए कुछ अच्छा करने का उत्साह बढ़ता है।