नशा करने के लिए युवक ने की चोरी, गिरफ्तार




Listen to this article

सोनी चौहान
नशे की आदत होने के कारण एक युवक ने चोरी की घटना को अन्जाम दिया। नशीला पदार्थ खरीदने के लिए युवक के पास पैंसा नहीं था। पु​लिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से 52 इंच का एलईडी बरामद किया है।
रॉकी गिरी पुत्र जागीर गिरी निवासी जोगिया मंडी हरिद्वार ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी। तहरीर में राकी ने बताया कि उसके घर मेें 5.11.2019 की दोपहर चोरी हो गई। उसके घर में एक अज्ञात व्यक्ति छत के रास्ते घुस गया और उसने घर से 52 इंची एलईडी टीवी चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की दी।
हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने चैंकिग के दौरान 6.11.2019 को आरोपी सनी उर्फ लाला पुत्र सोनू निवासी जोगिया मंडी हरिद्वार को एलईडी टीवी के साथ हाथी पुल हरकी पैड़ी के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस पुछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है नशा खरीदने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। जिस कारण उसने यह चोरी की थी।
पुलिस टीम
उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी, कांस्टेबल रवि पंत, ​कांस्टेबल अशोक रावत, कांस्टेबल महिपाल बिष्ट