अयोध्या फैसले से पहले शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था




Listen to this article

मेरठ। मेरठ शहर में सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गए हैं। रामजन्म भूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले जहां सभी धर्मों के लोगों से अपील की जा रही है कि वह शांति व्यवस्था बनाए रखे और फैसला चाहे जिस के हक में हो उसे स्वीकार करें।

  • वहीं दूसरी ओर असमाजिक तत्वों से निपटने के लिए भी पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है।
  • पुलिस ने सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने वालों को चिन्हित करने का काम भी शुरू किया गया है।
  • इसके अलावा एक टीम अलग से बनायी गई है। शहर के सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।
  • शहर के बस स्टैंड पर भी चेकिंग की गई।
  • मेरठ कैंट एएसपी धवल जायसवाल और सदर पुलिस के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।
  • इससे पहले देर शाम हापुड़ अडडे पर ड्रोन कैमरे से चेकिंग अभियान चलाया गया था।
  • पुलिस ऐसे स्थानों पर खासतौर पर चेकिंग अभियान चला रही हैं जहां गड़बड़ी होने की आशंका है।
  • पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरों की छतों पर ईंट पत्थर एकत्र न करे, यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।