रामलला का मंदिर और मुस्लिमों को पांच एकड़ जमीन, सुप्रीम कोर्ट का फैसला




Listen to this article

नवीन चौहान
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सालों से चले आ रहे विवाद में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या की विवादित  2.77 एकड़ जमीन रामलला को दी है। जबकि मुस्लिम पक्ष को कहीं और पांच एकड़ जमीन दी जायेगी।
सर्वोच्च न्यायालय के पांच सदस्यों की बेंच ने 9 नवंबर 2019 को अपना फैसला सुनाया। पांच जजों ने सर्व सम्मति से यह फैसला लिया कि विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को जायेगी।अदालत ने यह भी कहा कि जमीन विवाद का फैसला कानूनी आधार पर लिया गया है।